Akshay Karnewar is an ambidextrous spinner who has made one and all sit up and take notice of his unique talent in India's domestic circuit.On the opening day of the ongoing Irani Cup, playing for reigning Ranji Trophy champion side Vidarbha, Karnewar trapped Rest Of India batsman Shreyas Iyer (19), plumb in front of the wicket, while bowling with his left hand.
रणजी चैंपियन विदर्भ और शेष भारत के बीच जारी ईरानी ट्रोफी के मुकाबले में एक गेंदबाज सुर्खियां बटोर रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं- विदर्भ के करिश्माई गेंदबाज अक्षय कर्णेवार की, लेफ्ट आर्म स्पिनर कर्णेवार ने एक बार फिर दोनों हाथों से गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशान किया। उनकी गेंदबाजी का विडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ने अपने ऑफिशल वेबसाइट पर शेयर की है। यह विडियो वायरल हो रहा है।
#Vidarbha #AkshayKarnewar #Ambidextrousspinner